वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह आयोजित किया गया

Views

फतेहपुर सरस्वती  विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वी आई पी रोड़ फतेहपुर में सत्र 2024 -25 का वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जलवन एवं पुष्पार्चन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि विकास पासवान (ब्लाक प्रमुख हसवा), राधे श्याम द्विवेदी जी (पूर्व संभाग निरीक्षक) श्री गौरव जी (बेसिक शिक्षा अधिकारी), प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति रही। आए हुए अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र सिंह जी ने कराया और अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य जी ने वार्षिक परीक्षा फल व्रत प्रस्तुत किया जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर के  शिशु वाटिका में भैया बहनों ने परीक्षा दी और उनका परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें अंग्रेजी माध्यम के 640 छात्रों पीजी से पंचम तक एवं हिन्दी माध्यम में 300 से अधिक भैया बहन का  कक्षाशः विस्तृत परिणाम  निकला 
भैया बहिनों को उपस्थित, अनुशासन, वेश, बस्ता, निबंध लेखन, मेंहदी, राखी, रंगोली, सुलेख तथा संस्कृत ज्ञान परीक्षा पर भी पुरस्कार प्राप्त किया गया।
मुख्य अतिथि विकास पासवान (हसवा ब्लाक प्रमुख) ने कहा कि भैया बहिनों को अपनी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए, लक्ष्य उन्हीं को प्राप्त होता है जो वर्षभर कड़ी मेहनत करते हैं।
विद्यालय के पूर्व प्रधानचार्य एवं अध्यक्षता श्री राधे श्याम द्विवेदी जी ने कहा भैया बहिनों को पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन पर ध्यान देना चाहिए, जो विद्यार्थी अनुशासन में रहकर पढ़ाई करता है वहीं सफलता प्राप्त करता है ।
विशिष्ट अतिथि  श्री गौरव   जी (बेसिक शिक्षा अधिकारी) जी ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय अनुशासन के साथ-साथ अच्छी शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जो भैया या बहिन पढ़ने में मेधावी है उनी अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाता है जिससे वह प्रदेश स्तर पर नाम रोशन कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा जी एवं बहन श्रीमती संध्या मौर्य ने किया। आभार अंग्रेजी माध्यम व्यवस्था प्रमुख श्रीमती भावना जी  ने व्यक्त  किया।
इस अवसर पर सभी भैया बहिन, अभिभावक बंधु, आचार्य बंधु आचार्या बहिनें उपस्थित रहें।

0/Post a Comment/Comments