नव संवत्सर एवं भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री को दी बधाई
Views
फतेहपुर जनपद पहुंचे प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल का कलेक्ट्रेट में जिला पत्रकार संघ (रजि0) के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंपल अध्यक्ष गंगा बचाओ सेवा समिति के नेतृत्व में नव संवत्सर के अवसर पर पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूर्ण होने पर व फतेहपुर जनपद में सर्व समाज को लेकर काम करने वाली भाजपा सरकार को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल, भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल, विधायक विकास गुप्ता,विधायक कृष्णा पासवान, विधायक जयकुमार सिंह जैकी, विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में जिस तरीके से कार्य किये जा रहे हैं वह सभी प्रशंसा के पात्र हैं। इस दौरान अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल से प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने कहा की पत्रकारिता के क्षेत्र में रहते हुए तमाम गरीब मजलूम और जरूरतमंद लोग भी आप लोगों से मिलते रहते हैं ऐसे लोगों की समस्याएं भी हम तक पहुंचाएं ताकि सरकार उन लोगों के लिए भी सकारात्मक कदम उठा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विवेक श्रीवास्तव, जतिन द्विवेदी, भाजपा के जिला महामंत्री नीरज सिंह, उदय सिंह लोधी,पुष्पराज पटेल, विनोद गौतम, दिनेश खलीफा, बबलू कालिया,जगन्नाथ, पंकज मौर्या, आरबी चतुर्वेदी, अरुण कुमार, शाहिद अली, गुफरान नकवी, धीरेंद्र श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment