जनपद न्यायाधीश बाराबंकी को पड़ा दिल का दौरा,हुई मौत,

Views
बाराबंकी -जनपद न्यायाधीश बाराबंकी पंकज कुमार सिंह अब हमारे  बीच नहीं रहें।वह अधिवक्ता समाज के लिए एक अभिभावक के रूप में थे।आज बीती रात उनका अचानक हृदय गति रुकने के कारण उनका निधन हो गया। इस असामायिक  घटना के कारण न्याय पालिका एवं अधिवक्ता समाज को काफ़ी आघात पंहुचा है। उनके मार्गदर्शन और न्याय के प्रति समर्पण को हम सभी हमेशा याद रखेंगे। अभी उनका पार्थिव शरीर बाराबंकी में है।कल उनका अन्तिम संस्कार लखनऊ के भैसाकुंड मे कल दिनांक 29/03/2025 को  10 बजे होना है!स्व:श्री मूलतः आजमगढ़ जनपद के रहने वाले थेजिनके लखनऊ स्थिति आवास गोमती नगर मे इस समय उनके जाननें वाले लोगों का ताता लगा हुआ है।
    भगवान उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. और उनके परिवार व मित्रों, शुभ चिंतको को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। 
      अश्रुपूरित श्रद्धांजलि!
          

0/Post a Comment/Comments