भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक मलयज शर्मा ने शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी के साथ मूल्यांकन केदो में शिक्षकों से की मुलाकात ।
Views
उरई/ जालौन। भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ की बैठक जनपद जालौन उरई के निरीक्षण भवन में आयोजित हुई। बैठक में की अध्यक्षता भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक मलयज शर्मा ने की। जिसमें जनपद के समस्त संभांत लोग मौजूद रहे । भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक मलयज शर्मा ने पूर्व एमएलसी स्वर्गीय डॉक्टर यज्ञ दत्त शर्मा के कार्यों को याद करते हुए कहा कि हर वर्ग हर क्षेत्र में स्वर्गीय डॉक्टर यज्ञ दत्त शर्मा की तरह सेवा करेंगे एवं सभी की समस्याओं का निराकरण करते रहेंगे । आगामी वर्ष में स्नातक चुनाव हेतु मतदाता फॉर्म भरने के लिए अनुरोध करते हुए बताया कि हम सभी को टीम भावना से कार्य करना होगा और सभी का सहयोग लेते हुए सभी शिक्षण संस्थानों के शिक्षक शिक्षिकाओं अधिवक्ता गण चिकित्सा व्यवसाय एवं युवाओं के फार्म भरवा कर वोटर बनाना है वहीं क्षेत्र में दौरा कर जिला न्यायालय में अधिवक्ता भगवत शरण मिश्रा जिलाध्यक्ष बार एसोसिएशन उरई , पूर्व अध्यक्ष करण सिंह राजपूत, एडवोकेट रमाकांत द्विवेदी के साथ तमाम अधिवक्ता साथियों से मुलाकात भी किया । वही भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक मलयज शर्मा ने शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, जगदीश तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष, शिक्षक नेता वीर सिंह चौहान, विनोद अग्रवाल शिक्षक नेता के साथ मूल्यांकन केदो पर पहुंचकर शिक्षकों से मुलाकात की। शिक्षक गणों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए मुलाकात की। बैठक के दौरान डॉक्टर भगवान प्रसाद त्रिपाठी, एडवोकेट मयंक चतुर्वेदी, अंशुमन दीक्षित, भाजपा नेत्री पूजा सिंह सिंगर , उदयन पालीवाल पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे अध्यक्ष डीएस डॉक्टर प्रयाग नारायण त्रिपाठी शैक्षिक महासंघ प्रदेश महामंत्री राजा राम विकास शिक्षक नेता आदि मौजूद रहे । वहीं मलयज शर्मा ने कालपी भाजपा विधायक विनोद चतुर्वेदी के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की ।
Post a Comment