हमीरपुर । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ कीप बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मलयज शर्मा एवं अध्यक्षता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवाकांत त्रिपाठी ने की । बैठक में पूर्व एमएलसी स्व0 डा0 यज्ञदत्त शर्मा द्वारा हमीरपुर में कराए गए कार्यों को याद किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिवाकांत त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मलयज शर्मा पूर्व एमएलसी डा0 यज्ञदत्त शर्मा के पुत्र हैं। शर्मा जी का मैं पिछले 20 वर्षों से सहयोगी रहा हूं। वह हमेशा सबके शुभचिंतक रहे हैं । शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के सहसंयोजक मलयज शर्मा ने सभी को आश्वासन देते हुये कहा कि वह अपने पिता के द्वारा कराये गये कार्यों को आगे बढाने का काम करेंगे और हर वर्ग व हर क्षेत्र में सबकी सेवा के लिये तत्पर रहेंगे। सभी की समस्याओं का निराकरण करते रहेंगे। उन्होंने आगामी स्नातक चुनाव हेतु मतदाता फार्म भरने के लिये अनुरोध करते हुये कहा कि आगामी वर्ष में स्नातक चुनाव प्रदेश में होने वाले हैं। जिसके लिये मतदाता फार्म भरे जायेंगे। हम सभी को टीम भावना से कार्य करना होगा और सभी का सहयोग लेते हुये सभी शिक्षण संस्थानों के शिक्षक अधिवक्ता एवं स्नातक पास छात्र छात्राओं के फार्म भरवाने होंगे।वहीं जनपद हमीरपुर के समस्त मूल्यांकन केंद्रों में जाकर मलयज शर्मा ने सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से भी मुलाकात की। इस मौके पर राम प्रकाश गुप्ता प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, विवेक मिश्रा जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, अनिल शुक्ला अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ, राजेश कुमार शुकला डीजीसी क्रिमिनल, एडवोकेट इंद्रपाल यादव, रमाकांत शुक्ला नोटा जिलाध्यक्ष, सुशील त्रिपाठी शासकीय अधिवक्ता मौजूद रहे।
भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मलयज शर्मा ने हमीरपुर के अधिवक्ताओं एवं शिक्षकों से की मुलाकात
Views
Post a Comment