फतेहपुर । भारतीय जनता पार्टी के शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक मलयज शर्मा पुत्र स्व डॉ यज्ञदत्त शर्मा पूर्व विधायक ने मूल्यांकन केदो में जाकर शिक्षकों से की मुलाकात एवं नव संवत्सर 2082 की दी शुभकामनाएं । आगामी स्नातक चुनाव हेतु मतदाता फॉर्म भरने के लिए अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में स्नातक चुनाव प्रदेश में होने वाले हैं जिसके लिए मतदाता फॉर्म भरे जाएंगे । शिक्षकों से मुलाकात के उपरांत मतदाताओं के साथ भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के आवास में बैठक करते हुए शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मलयज शर्मा ने कहा कि स्नातक चुनाव हेतु हम सभी को अभी से तैयारी प्रारंभ करनी होगी उन्होंने कहा कि हर चुनाव मतदाताओं पर निर्भर है जितने अधिक से अधिक मतदाताओं के फॉर्म भरवा ले तभी वह अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि वह अपने पिता डॉ यज्ञ दत्त शर्मा द्वारा कराए गए कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और हर वर्ग व हर क्षेत्र में सबकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे सभी की समस्याओं का निराकरण कराते रहेंगे । उन्होंने कहा कि हम सभी को टीम भावना से कार्य करना होगा और सभी का सहयोग लेते हुए सभी शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, अधिवक्ता एवं स्नातक पास छात्र-छात्राओं के फार्म भरवाने होंगे। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिम्पल, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के विनोद गुप्ता, सुरेंद्र पाठक आदि मौजूद रहे
शिक्षक, अधिवक्ता एवं स्नातक पास छात्र- छात्राओं को बनाएंगे मतदाता बैठक में हुई चर्चा ।
Views
हर वर्ग हर क्षेत्र में स्व डॉ यज्ञदत्त शर्मा की तरह करेंगे सेवा - मलयज शर्मा
Post a Comment