असोथर/फतेहपुर*मां गंगा,यमुना कि* *अविरल विरासत के दो समाजसेवी सपूतों का विशिष्ट मंच पर हुआ* जोरदार स्वागत,अंग वस्त्र प्रतीक चिह्न देकर भाजपा नेताओं का जब आयोजक मंडल द्वारा किया गया अभिनंदन तो करतल ध्वनि से सभा मंडप गूंज उठा,मौका था कोटेश्वर मंडप मैरिज लान के लोकार्पण का
सदर तहसील क्षेत्र के गांव रमवां में सेवा निवृत्त फौजी कोटेश्वर शुक्ल द्वारा गेस्टहाऊस का निर्माण करवाया गया है जिसका आज भब्यता के साथ उद्घाटन किया गया नव निर्मित मंडप लान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दोआबा की माटी के समाजसेवी सपूत असोथर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता संतोष द्विवेदी प्रधान सरकंडी और भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी के बड़े भाई भाजपा नेता संतोष तिवारी ने विधिवत पूजाअर्चना करके मैरिज लानक्षेत्र कि जनता को समर्पित कर दिया इसके पहले जिले की विभूतियों को सम्मानित किया आयोजक मंडल द्वारा संतोष द्विबेदी एवं संतोष तिवारी का फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया उपस्थित जनसमूह ने दोनों नेताओं को समाज का नायक क़रार देते हुए संम्मान का हकदार बताया दिव्य मंच पर किये गये बंदन अभिनंदन से अभिभूत नेता द्वय ने अपने संबोधन में कहा कि गंगा, यमुना कटरी क्षेत्र का विकास कराना हमारा परम ध्येय है जरुरत मंदों कि सेवा सहयोग से ईश्वर कृपा की पूर्ण अनुभूति होती है इस मौके पर शिक्षाविद्
जनार्दन त्रिपाठी अधिवक्ता संतोष द्विवेदी भाजपा नेता प्रमोद द्विवेदी प्रदीप गर्ग उमेश तिवारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे*।
Post a Comment