एम. क्यू. मलिक बिजनौर l धामपुर क्षेत्र में आए दिन चोरी डकैती की घटनाएं घटित हो रही है l पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने थाना अफजलगढ़ इंचार्ज को लापरवा ही बरतने ने के हवाले से लाइन हाजिर कर दिया है l
मालूम हो कि मान्या वाला और मनोहर वाली में 3 दिन के भीतर घरवालों को बंधक बनाकर बड़ी डकैती को अंजाम देने में डकेत सफल रहे l पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए कल रात धामपुर पोशाक नदी के पास दो चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार क्या है जबकि दो मोटरसाइकिल से अंधेरा का फायदा उठाते हुए निकल भागने में सफल हो गए पुलिस पर फायरिंग करने के जवाब में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जिसको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है l उसके दूसरे साथी को चालान कर जेल भेज दिया गया है l पुलिस को इन बदमाशों के पास से अवैध तमंचे जिंदा कारतूस, खोके और एक बाइक मिली है l
Post a Comment