मानव सेवा परिवार जन कल्याण ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया
Views
फतेहपुर शहर के चौक चौराहे पर मकर संक्रांति के अवसर पर मानव सेवा परिवार जन कल्याण ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया खिचड़ी भोज राधेश्याम हयारण सभासद इस्माइल के द्वारा खिचड़ी भोज का वितरण किया गया राधेश्याम हयारण ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मकर संक्रांति के अवसर पर हम सभी व्यापारी लोग मिलकर के चौक चौराहा पर खिचड़ी भोज का वितरण करते हैं खिचड़ी सुबह से देर शाम तक चलता रहा रोड में आने जाने वाले लोगों ने खिचड़ी भोज में पहुंचकर के खिचड़ी खाई और खिचड़ी का लुफ्त उठाया इस मौके पर नारायण बाबू गुप्ता विनोद कसेरा वीरेंद्र साहू शिवप्रसाद अजय सोनी तारिक पंकज केसरवानी नफीस सोनू गुप्ता दिलीप गुप्ता नसीम भाई अमिताभ शरण रामशरण पांडे सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे इसी कड़ी में सिद्ध पीठ तामेश्वर मंदिर में चौफेरवा में स्थित पावर ग्रिड में तैनातपुर सैनिकों ने मंदिर प्रांगण में भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया जिसमें पूर्व सैनिक एवं उनके फैमिली बच्चों तथा मंदिर में आए हुए सभी आगंतुकों ने खिचड़ी भोज ग्रहण किया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सूबेदार एस एस पांडे, हवलदार जगनंदन सिंह, हवलदार रामेश्वर सिंह, हवलदार ए के दीक्षित, धर्मेंद्र सिंह, संतोष कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, ओम जी, विजय कुमार, एवं समस्त पावर ग्रिड में तैनात पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
Post a Comment