समरसता भोज में शाखा के स्वयंसेवकों ने आपसी समझ में करके खिचड़ी भोज आयोजन
Views
फतेहपुर में आचार्य कुलम द्वारा महादेवन शाखा में आयोजित समरसता भोज में शाखा के स्वयंसेवकों ने आपसी समझ में करके खिचड़ी भोज आयोजन में नगर एवं जिले के पदाधिकारी के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए खिचड़ी भोज संपन्न कराया जिसमें जनपद के समाजसेवी वरिष्ठ नागरिक मीडिया परिवार बंधु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंद एवं नगर की टीम सहित मंदिर में पधारे समस्त भक्त जनों ने खिचड़ी भोज पर दही बड़े के साथ स्वादिष्ट खिचड़ी का लुत्फ उठाया आयोजन में प्रमुख रूप से आचार्य कुलम संस्थापक अध्यक्ष आचार्य विनोद शुक्ला जनपद के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार चंद्र कुमार पांडे जीआचार्य रमानाथद्विवेदी विष्णु दत्त शुक्ला आरएसएस के सहकारवान अरुण जी रमाशंकर जी देवेंद्र सिंह भदोरिया अशोक तपस्वी भाजपा नगर के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव की वर्तमान मंडल अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता देवनारायण तिवारी एडवोकेट डॉ अजय श्रीवास्तवौ तिवारी बस सर्विस के बबलू तिवारी सुनील सिंह अरुण एडवोकेट अमरेंद्र सिंह एड धीरेंद्र सिंह रणवीर सिंह राजा ठाकुर श्रीराम फाइनेंस के रामनारायण जी आशुतोष मिश्रा जी शिवबरन जी हरिओम जी आयुष जी बाबा लक्ष्मण दास जी आदि रहे
Post a Comment