फतेहपुर जिले के भिटौरा ब्लॉक के में बने नालों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है इसी तरह हुसैनगंज कस्बे में जिला पंचायत से 2022 मे235 मी0 नाले का निर्माण हुआ था जिसकी लागत 1455000 थी बनने के 6 माह बाद बरसात में भर भरा कर कई जगह गिर गया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत अधिकारी और जे ई महोदय से की गई थी उसके बाद ठेकेदार द्वारा के निर्माण कराया गया था वही स्थिति ग्राम सभा सरैला और तालिबपुर में बना रहे नालों की भी है कई ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की उच्च अधिकारियों से की है सुनवाई ना होने पर माननीय मुख्यमंत्री जी से भी शिकायत करेंगे सरल ग गांव में 180 मी0 लंबा, 1 मीटर गहरा,1 मीटर चौड़ा नाला का निर्माण हो रहा है जिसकी लागत 12 लाख 32 हजार रुपए है और इसी ग्राम के मजरा तालिबपुर में 135 मी0 नाला का निर्माण चौड़ाई वही है गांव के आधा सैकड़ा लोग सोमवार को जिलाधिकारी से घटिया निर्माण कार्य की शिकायत करेंगे
भिटौरा ब्लॉक के ग्राम सरैला और मजरा तालिबपुर में जिला पंचायत से नाला निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग
Views
Post a Comment