केन्द्र व्यवस्थापको के साथ कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।

Views

   फतेहपुर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रा0) परीक्षा-2024 को सकुशल निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में सेक्टर/स्टैटिक/जोनल मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापको के साथ कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय,के लिए आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का भली भांति अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि संबंधित तहसीलदार अपने–अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को देख ले। केन्द्र व्यवस्थाकों को निर्देशित किया कि अपने–अपने केन्द्रों में फर्नीचर, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय की साफ सफाई, शुद्ध पेय जल आदि की व्यवस्था परीक्षा के पूर्व कर ले। कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों में समय से सीसीटीवी कैमरे, बायोमैट्रिक आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार मैंनपावर की व्यवस्था समय से कर ले। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे, बस स्टैंड में एक हेल्प डेस्क की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधितों को दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी यातयात, एआरटीओ, एआरएम रोडवेज आवश्यकतानुसार परिवहन व ट्रैफिक की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि प्रश्न पत्रों का उठान समय से आयोग द्वारा निर्धारित कलर कोड/परीक्षा केन्द्र कोड का मिलान कराते हुए समय से परीक्षा केन्द्रों में पहुंचाए, साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित समय हैंडओवर, सील खोलने/पैकिंग आदि की वीडियोग्राफी अवश्य करवाए। स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने–अपने परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं को देख ले। परीक्षा में तैनात सभी कर्मियों के परिचय पत्र अवश्य जारी कर दे। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि आयोग के गाइड लाइन के अनुसार पुलिस बल की व्यवस्था कर दी जाय।
   जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा-2024 दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को जनपद के 10 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रहीं है। परीक्षा में कुल 4024 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा दो पालियों यथा –प्रथम पाली-प्रातः 09ः30 से 11ः30 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 02ः30 बजे से सायं 04ः30 बजे तक आयोजित की जायेंगी। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए है, 03–03 रिजर्व है। 
      इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) श्री अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय शंकर मिश्रा, अपर उप जिलाधिकारी श्री अभिनीत कुमार, श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री , आयोग द्वारा तैनात परीक्षा समन्वयक, तहसीलदार, पीडी डीआरडीए,   डीसी मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी    सहित स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक सहित संबंधित उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2