*फतेहपुर /थरियांव* थाना क्षेत्र के हसवा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर दो बाइक सवार गिर पड़े, जिसमें दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटे आई वह एक छोटा बच्चा भी गंभीर रूप से घायल है आनंन-फ़ानन चौकी पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के एकरी गांव के रहने वाले रवि कुमार पुत्र रामकुमार, सूरज पासवान पुत्र चड्डी उम्र 22 वर्ष व 8 वर्ष का एक छोटा बच्चा खागा की तरफ से किसी काम से गए थे करीब 3:00 बजे हसवा पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित होकर गिर पड़े जिसमें सभी को गंभीर चोटे आई हैं, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हसवा चौकी प्रभारी सुमित देव पांडे ने घायल लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया तीनों घायल युवकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
Post a Comment