*फतेहपुर थरियांव* जिले के हसवा ब्लॉक के असोथर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खैदीपुर मजरे सेमरी गाँव निवासी 60 वर्षीय राम सिंह पुत्र भुल्वा यादव अपने घर से दोपहर को साइकिल पर बैठकर हसवा कस्बे की बाजार में दीपावली का समान लेने के लिए गए थे। बाजार से खरीदारी करने के बाद और त्योहार का सामान लेकर राम सिंह साइकिल से वापस अपने गांव जा रहे थे जैसे ही ब्लॉक मुख्यालय से थोड़ा आगे पशु अस्पताल के बगल में पहुंचें। वैसे ही फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन से थोड़ा आगे पूर्व की ओर बने रेलवे अंडरपास की ओर आ रहा सोनालिका ट्रैक्टर जिसमें यूकेलिप्टस की कटी हुई लकड़ी लदी हुई थी । और ट्रैक्टर चालक अधिक तेज ट्रैक्टर भी चला रहा था । पशु अस्पताल के पास पहुंचते हैं ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया गया। और टक्कर मारते ही ट्रैक्टर से कूद कर मौके से फरार भी हो गया । आसपास मौजूद लोगों ने अधिक दूर तक पीछा भी किया । लेकिन चालक खेतों से होकर निकल गया। और ग्रामीणों के पकड़ में नहीं आया । मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर मीसा ग्राम सभा बताया गया है
आसपास मौजूद लोगों ने साइकिल सवार को उठाया और हसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे । जहाँ डॉक्टर चिकित्सा अधिकारी डा. अनुपम सिंह घायल हुए व्यक्ति की जांच पड़ताल करते हुए परिजनों को बताया कि वृद्ध की मौत हो चुकी है।मृतक के घर में सूचना पहुंचतें ही कई गांव वालों परिजन स्वास्थ्य केंद्र आ गए। मृतक परिजनों में पत्नी सूरज कली, बेटी रेनू देवी, सोनू देवी,नीलू देवी पुत्र नित्यानंद यादव, रत्तनेश यादव सहित अन्य परिजनों के लोगो का रो रो कर बेहाल है। वहीं मौके पर पहुंचें हसवा चौकी इंचार्ज सुमित देव सिंह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कार्यवाई की जा रही
।और फरार चालक की तलाश की जा रहीं।
Post a Comment