ग्राम प्रधान और समूह के बीच गुटबाजी से जर्जर हो रहा सामुदायिक शौचालय.

Views
 मोहम्मदपुर कला गांव में गुटबाजी के चलते सामुदायिक शौचालय हो रहा जर्जर..*
 लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद सामुदायिक शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे ग्रामीण.*
ADO पंचायत भिटौरा ने कहा जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी.*

 भिटौरा:-प्रदेश सरकार ने प्रत्येक गांव में लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया! लेकिन ग्राम पंचायत में गुटबाजी व रखरखाव के अभाव में सामुदायिक शौचालय अब जर्जर हो रहा है! बताते हैं कि यह सामुदायिक शौचालय करीब 3 वर्ष से ऐसे ही खुला पड़ा हुआ है! भिटौरा विकासखंड की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कला में वर्ष 2020-21 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण 
कराया गया था! शुरू में सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मी को नियुक्त किया था! लेकिन मोहम्मदपुर कला गांव में समूह चला रहे लोगों ने इसका विरोध कर समूह से जुड़ी महिला सीमा देवी का चयन कर उसे सफाई व्यवस्था में लगा दिया था! लेकिन बताते हैं कि दो माह तक उसने कार्य किया और उसका मानदेय नहीं मिला तो उसने काम करना बंद कर दिया! फिर इसके बाद ग्राम प्रधान बादशाह ने ग्राम पंचायत की बैठक कर सफाई कर्मी को सामुदायिक शौचालय में कार्य करने के लिए लगा दिया, तो समूह के लोगों ने इसका काफी विरोध किया! काफी बाद विवाद के बाद प्रधान ने सामुदायिक शौचालय से हाथ खींच लिया! तब से सामुदायिक शौचालय ऐसे ही खुला पड़ा हुआ है,जबकि उसका उपयोग कोई भी गांव का व्यक्ति नहीं कर रहा है! जबकि शासन की मंशा थी कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा कर लोगो को सुविधा दी जाए, लेकिन सरकार की यह व्यवस्था रखरखाव के अभाव में दम तोड़ रही है! ग्राम प्रधान बादशाह ने बताया कि शुरू में जब यह सामुदायिक शौचालय बना था तब इसमें काफी विवाद था समूह की महिला सीमा देवी को साफ सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी! 2 महीने तक कार्य करने के बाद जब उसका मानदेय नहीं मिला तो वह हट गई! इसके बाद ग्राम पंचायत की ओर से सफाई कर्मी को रखा गया लेकिन समूह के लोगों ने विरोध किया तो उसको भी हटा दिया गया! तब से सामुदायिक शौचालय ऐसे ही पड़ा हुआ है! उसका उपयोग गांव का कोई भी व्यक्ति नहीं कर रहा है! इधर जब ADO पंचायत भिटौरा शांति शरण सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि मामले की जानकारी नहीं है! जांच करा कर  कार्रवाई की जाएगी!!

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2