फाइल कुश्ती के विजयी पहलवान को सरकंडी के दंगल में में मिलेगा एक लाख रुपए का ईनाम*

Views

असोथर/फतेहपुर  

विकास खंड असोथर की यमुना तटवर्ती सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सरकंडी में गत वर्षो की भांति इस वर्ष मेला और दंगल में कई प्रान्तों के पहलवान व नेपाल के महिला, पुरूष पहलवानों कि रोमांचक कुश्तियां होंगी दंगल के फाइनल विजयी पहलवान 
कों एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा तेलानवीर बाबा कमेटी के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता  
 संतोष द्विवेदी प्रधान सरकंडी के द्वारा मेला और दंगल का आयोजन किया गया है जिसमें देश विदेश के नामी गिरामी पहलवानों को आमंत्रित किया गया है  दंगल और मेला में भाजपा नेता,अधिकारी और पहलवान फिर साक्षी बनेंगे बड़े पहलवानों का आगाज  सुरू हो गया है।
सरकंडी में तेलान वीरबाबा का ऐतिहासिक आश्रम है जिसे पर्यटन विभाग द्वारा संरक्षित किया गया है और सुंदरी कारण भी करवाया गया है ग्राम देवता की कृपा से पुरानी परंपरा जीवांत है  मेला ,दंगल को भव्य रूप देने के लिए भाजपा नेता संतोष द्विवेदी द्वारा भरषक प्रयास किए गए हैं कार्यक्रम कि सबसे बड़ी विशेषता यह हैं कि दंगल मेला के लिए किसी नागरिक से 
किसी प्रकार से चंदा की वसूली नहीं की जाती पूरा खर्च आयोजक  वहन करतें हैं पहलवानों के रुकने व ईनाम देने भोजन आदि कि व्यवस्था की जाती है 
संतोष द्विबेदी का कहना है कि श्रृंगी ऋषि कि तपोस्थली में देश-विदेश के पहलवानों,अधिकारियों राजनीतिज्ञों का पदार्पण हमारा गौरव होगा सम्मानित जनता जनार्दन का भी स्वागत है सभी  
दर्शको के लिए अच्छी बैठक व्यवस्था की गई है ,सबसे अपील है कि बड़ी संख्या में पहुंच कर कुश्ती कला का आनंद प्राप्त करें।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2