जांच टीम ने की पैमाइश रिपोर्ट तैयार

Views
जांच टीम ने की पैमाइश रिपोर्ट तैयार 
विहिप के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने दिखाई दिलचस्पी तलब में मिला पक्का निर्माण


फतेहपुर जनपद में विहिप के प्रदर्शन के बाद अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर बिंदकी तहसील प्रशासन ने जांच टीम गठित की, पैमाइश के लिए नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची टीम द्वारा समूचे गाटा संख्या की पैमाइश कर तलाबी नंबर के साथ बंजर की जमीन को सुरक्षित करते हुए  निशान लगाकर चिन्हित किया। राजस्व कर्मी की मौजूदगी में नाप के दौरान निर्माणाधीन कार्य व पूर्व में निर्मित कार्य तलबी नंबर व बंजर भूमि में होने की बात राजस्व कर्मियों ने कहते नजर आए। बताते चलें की तालाबों में अवैध कब्जा  कर मस्जिद की शक्ल देकर निर्माण कार्य करने की शिकायत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा ज्ञापन देकर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई थी।
नयाब तहसीलदार रचना ने बताया कि पैमाइश की रिपोर्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी बिंन्दकी को दे कर रिपोर्ट जिला प्रशासन तक पहुंचेगी। 
पैमाइश के बाद तालाबों 1332 नम्बर  व बंजर1334 नम्बर भूमि में अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने पर जिला प्रशासन का शिकंजा कस सकता है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2